Rajasthan: राठौड़ चूरू से चुनाव लड़ें तो हार जाएंगे, खुद की तुलना रावण से करने पर डोटासरा का पलटवार, बोले- रावण विद्वान ब्राह्मण था

Rajasthan: राठौड़ चूरू से चुनाव लड़ें तो हार जाएंगे, खुद की तुलना रावण से करने पर डोटासरा का पलटवार, बोले- रावण विद्वान ब्राह्मण था

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को अहंकारी रावण बताने पर सियासी विवाद शुरू हो गया है। राठौड़ के बयान पर डोटासरा ने कहा- रावण भी विद्वान तो था ही। यह तो मानते हो, विद्वान ब्राह्मण था। ये राठौड़ चूकते नहीं हैं, कभी ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी करते हैं, कभी जाटों के खिलाफ टिप्पणी करते हैं कभी किसी और ओबीसी की जाति के विरोध में टिप्पणी करते हैं। डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

डोटासरा ने कहा- ये कभी ओबीसी के अध्यक्ष को हटा देते हैं, ये बौखलाए कुछ भी कह सकते हैं। प्रतिपक्ष का नेता केवल लक्ष्मणगढ़ में मीटिंग करे और उसमें भी 3000 लोग हों और उस सभा में भी केवल गोविंद डोटासरा पर बोले, व्यक्तिगत कमेंट करें तो समझ सकते हैं इनकी हालत कितनी पतली है। यात्रा में कम से कम अपनी सरकार का विजन पेश करते, हमारी योजनाओं की कमी खामी बताते, मोदी की योजना की कोई खासियत बताते लेकिन ये केवल मेरे खिलाफ अनर्गल आरोप लगाते रहे।

राजेंद्र राठौड़ चूरू से हंड्रेड पर्सेंट हारेंगे

डोटासरा ने कहा- मैं फिर कह रहा हूं, राजेंद्र राठौड़ इस बार चूरू से चुनाव नहीं लड़ेगे। लड़ेंगे तो 100% हारेंगे, इसीलिए बोखलाहट में व्यक्तिगत आरोप लगाते हैं। वो सीनियर हैं, इसलिए मैं व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाता, नहीं तो सुबह से शाम हो जाए। ओछे आरोप उनको मुबारक हो।

आरएएस बनने वाले मेरे रिश्तेदारों ने चूरू की चक्की का आटा खाया है

डोटासरा ने कहा- मुझे बार-बार पूछते हैं कि उनके रिश्तेदार ने कौन सी चक्की का आटा खाया है कि 4-4 आरएएस बन गए। उन्होंने चूरू जिले की चक्की का आटा खाया है जिसके पिता अधिकारी हों, मां टीचर हों, दो बहनें आरएएस, बेटा आरएएस हो, जब राजेंद्र राठौड़ की सरकार थी वह तब वो आरएएस बने। मेरा बेटा भी तभी आरएएस बना था जब बीजेपी सरकार थी। उनको चूरू की चक्की का इसलिए नहीं पता क्योंकि वह चूरू के है ही नहीं, वो हनुमानगढ़ के हैं। चूरू की जनता ने उनको मान सम्मान दिया और वह चूरू को छोड़कर भागना चाहते हैं।

डोटासरा ने कहा- उनके जिला अध्यक्ष का वीडियो देखा होगा, वह कह रहे हैं कि यह जाएगा पकड़ो। अगर 500 व्यक्ति इकट्ठे करके कह रहे हैं कि राजेंद्र राठौड़ को रोक लो। रोककर क्या कर लोगे? चूरू तो कांग्रेस जीतेगी। इनमें सामंजस्य नहीं है, ये बौखलाहट में हैं। बीजेपी नेतृत्व विहीन पार्टी है। भाजपा मोदी के चेहरे पर और संवैधानिक संस्थाओं को आगे करके चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन वह सफल नहीं होगी। मोदी के चेहरे पर अब चुनाव में पार नहीं पड़ेगी। हमने पंजाब में देखा, हिमाचल में देखा और चार-पांच स्टेट में हम देख चुके हैं।

राठौड़ की अब उम्र हो गई, क्या बोलते क्या बोल जाते हैं

डोटासरा ने कहा- राजेंद्र राठौड़ जिनकी उम्र हो गई है और चिंता भी सता रही है कि कैसे जीतूंगा तो उनके मुंह से निकल गया कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी वर्सेज जनता होने वाला है। तो जनता ही जीतती है। अर्जुन मेघवाल कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आएगी फिर किसी ने पीछे से चुटकी काटी कि आप मंत्री और संयोजक हो, ऐसे क्या बोल रहे हो तो सुधार किया लेकिन मन की बातें निकल जाती है यह सब डिप्रेशन है।

गजेंद्र सिंह को माफ कर देना चाहिए, वे नेतृत्व की लड़ाई लड़ रहे

डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शेखावत के सूर्यकांता व्यास पर दिए बयान पर कहा- सूर्यकांता व्यास वरिष्ठ विधायक हैं। 85 साल उम्र है, भगवान उनको लंबी उम्र दे। उनको फील हुआ होगा लेकिन गजेंद्र सिंह को उन्हें माफ कर देना चाहिए, क्योंकि वह नेतृत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं। चाहे राजेंद्र राठौड़ हो चाहे गजेंद्र सिंह हो या अन्य नेता हों, इनके मुंह से क्या निकलते हुए क्या निकल रहा है?

Leave a Reply

Required fields are marked *